सोलन शहर में बढ़ती पानी की समस्या को लेकर लगातार नगर निगम सोलन आईपीएच विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है।
नगर निगम की मेयर उषा शर्मा ने बताया कि शहर में नगर निगम सोलन की काफी पुरानी पाइप है और मेन पाइपों में से भी कई जगह पर पानी की लीकेज हो रही है ऐसे में आईपीएच विभाग इसको ठीक करने को लेकर कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि वही लगातार हो रही बारिश के चलते लगातार गाद भी गिरी और अश्वनी पेयजल योजना में आ रही है जिस कारण पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि निगम लोगों को इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।