Him Shakti Samachar.com
Image default
HimachalMiscellaneousSolan

बीते त्यौहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे थे 70 सैंपल जिसमें से दो सैंपल चमचम के फेल पाए गए हैं , बाकी सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी

सोमवार दोपहर 3 बजे सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सोलन अरुण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के अलग-अलग जगह से खाद्य सुरक्षा विभाग ने बीते त्यौहारी सीजन में कुल 70 सैंपल भरे थे जिसमें मुख्यतः दूध और दूध से बनी मिठाई और अन्य चीज शामिल थी 70 सैंपल में से कुछ सैंपल्स की रिपोर्ट आ चुकी है और जिसमें से दो सैंपल फेल हुए हैं जो की चमचम के सैंपल थे जोकि नालागढ़ के एरिया से भरे गए थे बाकी भरे गए सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है

Related posts

जीव जंतु कल्याण दिवस के उपलक्ष पर एहसास संस्था की संस्थापक श्वेता ने जनता को दिया संदेश कहा विदेशी छोड़ देसी नस्ल के कुत्तों को पाले लोग।।

webmaster

न्यू बस स्टैंड सोलन के समीप डीसी आफिस को जाने वाले मार्ग पर कार और स्कूटी में हुई टक्कर, स्कूटी चालक को आई चोटें

webmaster

भारत भूषण को नवगठित नौहराधार मंडल की सौंपी जिम्मेदारी।।

webmaster

Leave a Comment