Him Shakti Samachar.com
Image default
HimachalMiscellaneousSolan

जुलाई और अगस्त माह में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भरे गए फल सब्जी और मीट के प्रोडक्ट आए नॉन कन्फर्म, विभाग अब भरेगा लीगल सैंपल

खाद्य सुरक्षा विभाग लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए समय-समय पर जिला से खाद्य पदार्थों के सैंपल भरता रहता है। इसी कड़ी में जुलाई माह में विभाग ने जहां फल और सब्जियों के सैंपल सब्जी मंडी और बाजारों की दुकानों से लिए थे वहीं मिल्क एंड मीट प्रोडक्ट के सैंपल भी विभाग द्वारा अगस्त माह भरे गए थे जिनमें से सैंपल नॉन कंफर्म पाए गए हैं। ऐसे में विभाग इन सभी आइटमों के लीगल सैंपल उठाने वाला है जिसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।

वहीं प्रोडक्ट को मार्केट में न उतारने के निर्देश भी जारी किए हैं। इसी के साथ विभाग द्वारा भरे गए सैंपलों में से घी का सैंपल सब स्टैंडर्ड आया है जिसको लेकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग समय-समय पर जिला में दुकानों का औचिक निरीक्षण करता रहता है। इसी कड़ी में विभाग ने जुलाई अगस्त माह में फल सब्जी और मीट मिल्क से बने प्रोडक्टों के सैंपल भरे थे जिनमें से सैंपल नॉन कंफर्म आए हैं। ऐसे में इसको लेकर अब लीगल सैंपल विभाग भरेगा।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह जब भी कोई आइटम खरीदे तो उसे चेक करें और बरसात के दिनों में फास्ट फूड का सेवन कम करें।

Related posts

वेंडर मार्किट सोलन का होगा प्रचार प्रसार, सड़कों पर नही बैठेंगे वेंडर : नगर निगम कमिश्नर

webmaster

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भरे गए चावलों के सैंपल में एक चावल का सैंपल फेल पाया गया।

webmaster

फसल बीमा करने का 15 दिसंबर होगा आखिरी दिन जल्द से जल्द किसान कराए फसल बीमा

webmaster

Leave a Comment