बद्दी पुलिस ने शुक्रवार शाम 4 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 14-11-2024 को थाना मानपुरा के अन्तर्गत मानपुरा पुल के नीचे खड्ड में एक व्यक्ति मोटरसाईकिल नंबर DL5SBL-3116 सहित गिरा हुआ पाया गया, जो घायल अवस्था में था, जिसे इलाज हेतू नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर मोटरसाइकल चालक सतेन्द्र कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी मकान न० 8, लोनी देहात, जिला गाजियाबाद उ०प्र० व उम्र 47 साल को मृत घोषित कर दिया गया । यह हादसा मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल को लापरवाही से चलाकर पुल के साईड में बने पिल्लर के साथ टकराकर मोटरसाईकिल सहित पुल से नीचे गिरने के कारण हुआ है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।
