Him Shakti Samachar.com
Image default
HimachalMiscellaneousSolan

सेब की लाली से इस बार एपीएमसी सोलन को हुई करीब एक करोड़ की एक्स्ट्रा इनकम

सेब मंडी सोलन और टर्मिनल मंडी परवाणु में इस बार कुल 36,95,085 पेटियां सेब की पहुंची है जिस कारण इस बार सेब के व्यापार में पिछले साल के मुकाबले 1 करोड़ 13 लाख 56 हज़ार की एक्स्ट्रा इनकम एपीएमसी सोलन को हुई है।

एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि इस बार सेब के दामों में भारी उछाल देखने को मिला वही सेब के एक्स्ट्रा बॉक्स इस बार सेब मंडी सोलन और परवाणु में पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि पिछले साल जहां 22,73,261 पेटियां सेब की दोनों मंडियों में पहुंची थी वहीं इस साल 36,95,085 पेटियां दोनों मंडियों में पहुंची थी।

उन्होंने कहा कि प्रति किलो के हिसाब से सेब का व्यापार इस बार सोलन सेब मंडी में किया गया था। पिछले साल के मुकाबले इस बार बेहतर सेब का व्यापार देखने को मिला है। इस बार 01 करोड़, 13 लाख 56 हज़ार की एक्स्ट्रा इनकम एपीएमसी सोलन को सेब व्यापार से हुई है।

Related posts

देश विदेश की नीतियों पर, कसौली “लेट फेस्टिवल” में टिप्पणियां बौद्धिक जिहाद। विवेक शर्मा

webmaster

समाज के कमज़ोर वर्गों की आर्थिकी में सुधार के लिए अनेक योजनाएं की जा रही कार्यान्वित – डॉ. शांडिल

webmaster

वीरवार को जिला मुख्यालय सोलन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस मनाया गया ।।

webmaster

Leave a Comment