सोलन सब्जी मंडी में इस बार लहसुन के व्यापार में उछाल देखने को मिला है। इस बार कुल 14 करोड़ 27 लाख 71 हज़ार का व्यापार सोलन सब्जी मंडी में लहसुन का देखने को मिला है। सोलन सब्जी मंडी में सिरमौर और सोलन के क्षेत्र से इस बार कुल 31,727 क्विंटल लहसुन पहुंचा था जिसके दाम किसानों को इस बार बढ़िया मिले हैं। एपीएमसी सोलन के चैयरमेन रोशन ठाकुर ने बुधवार सुबह 11 बजे बताया कि लहसुन की डिमांड बाहरी राज्यों में लगातार बनी हुई है और किसानों को इसका फायदा हुआ है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 5 करोड़ का अतिरिक्त व्यापार सोलन सब्जी मंडी में लहसुन का हुआ है।