वीरवार को जिला मुख्यालय सोलन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस मनाया गया इस दौरान लोगों को जानकारी दी गई कि कुष्ठ रोग किस तरह से फैलता है और किस तरह से इससे प्रभावित लोगों की देखभाल करनी चाहिए बीसीसी कोऑर्डिनेटर स्वास्थ्य विभाग सोलन डॉक्टर राधा चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे लोगों को बताया कि यह कुष्ठ रोग संक्रामक रोग है और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैल सकता है और इसके फैलने का मुख्य कारण यह है कि अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहते हैं तो संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने की वजह से संपर्क में आया हुआ व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है
उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति को छूने या फिर उसे गले लगने से कुष्ठ रोग नहीं फैलता है इस भ्रांति को दूर करना ही स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है ताकि लोग जागरुक हो सके