पुलिस थाना नालागढ़ टीम के साथ स्पेशल सेल एक्स ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 10.860 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) ब्रामद किया है । सूचना मिलने पर बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने आरोपी जसबीर कुमार और जसबीर सिंह ट्रक न० PB13BD-9632 को काबू करके उपरोक्त बरामदगी की है । जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में उपरोक्त दो आरोपियों जसबीर कुमार और जसबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । पुलिस थाना नालागढ़ में मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है

previous post