खंड चिकित्सा सायरी और हेल्प एज इंडिया के साथ मिलकर आशा वर्कर्स को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आज सायरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आशा वर्कर को कैसे मानसिक रोगों की पहचान करनी है और मानसिक रोगों की पहचान करने के बाद इन रोगों का कहां इलाज होना है, और कैसे मरीज का इलाज के दौरान मनोबल बनाकर रखना है और साथ ही साथ नजर रखनी है कि मरीज अपनी दवाई समय पर ले रहा है या नहीं ।इस बारे में आशा वर्कर को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में एमएचएस रजनीश, MIS इंचार्ज ,मनीष बीपीएम मोहित ,और sts मनोहर भी उपस्थित रहे।
