Him Shakti Samachar.com
Image default
HimachalKangraPolitical

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने बाबा साहिब पर दिए गए वक्तव्य के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने समानता का विचार देकर देश के नवनिर्माण के लिए संविधान की रचना की। उन्होंने कहा कि एक दलित समाज से संबंध रखने के बाबा साहेब ने अपने जीवन में बड़ा संघर्ष देखा लेकिन बड़ी ही हैरत की बात है कि ऐसी शख्सियत को लेकर कोई अनुचित बात कहना अहसनीय है और हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर ही देश उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि देश की आजादी से लेकर संविधान की संरचना के रूप में बाबा साहेब का योगदान अमूल्य है उन पर किसी भी देशवासी को अनुचित व्यानवाजी करना बिल्कुल सही नही है। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस की विचारधारा में अलग सोच राष्ट्रहित में नहीं है।

Related posts

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 1784पीलिया और डायरिया के टेस्ट में से 82 मरीज पॉजिविट पाए गए।

webmaster

सब्जी मंडी सोलन में इस बार पहुंचा कुल 31,727 क्विंटल लहसुन, पिछले साल के मुकाबले हुआ 5 करोड़ का अतिरिक्त व्यापार

webmaster

मोटे अनाज की खेती को लेकर बीज पर 80% तक का अनुदान किसानों को दे रहा कृषि विभाग

webmaster

Leave a Comment