अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने समानता का विचार देकर देश के नवनिर्माण के लिए संविधान की रचना की। उन्होंने कहा कि एक दलित समाज से संबंध रखने के बाबा साहेब ने अपने जीवन में बड़ा संघर्ष देखा लेकिन बड़ी ही हैरत की बात है कि ऐसी शख्सियत को लेकर कोई अनुचित बात कहना अहसनीय है और हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर ही देश उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि देश की आजादी से लेकर संविधान की संरचना के रूप में बाबा साहेब का योगदान अमूल्य है उन पर किसी भी देशवासी को अनुचित व्यानवाजी करना बिल्कुल सही नही है। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस की विचारधारा में अलग सोच राष्ट्रहित में नहीं है।
