
दिनांक 17-05-2023 को श्री परस राम निवासी डाकखाना देवठी तह व जिला सोलन हि०प्र० हाल मालिक M/S, शान्ति फिलिग स्टेशन रड़ियाना सुबाधू ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इन्होंने उपरोक्त फिलिंग स्टेशन वर्ष 1995 में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटिड से स्वीकृती हासिल करने के उपरान्त चलाया था, जिसमें कम्पनी नियमों के अनुसार इनका कोई सहयोगी न था । वर्ष 2020 में यह बीमार हो गये थे तथा आई०जी०एम०सी० शिमला में उपचाराधीन रहे। इस दौरान सुशील कुमार पुत्र पूर्ण चन्द निवासी गाव सुबाथू जो इनके मित्र है इनके उपरोक्त पैट्रोल पम्प का कार्य देख रहे थे। अपनी बीमारी के दौरान इन्होंने अपनी पी०एन०बी० व HDFC बैंक की दो चेक बुकें सूशील कुमार को सौंप दी थी ताकि व्यापार में किसी प्रकार की दिक्कत न आये। इन चेक बुकों पर इनके हस्ताक्षर थे जो पेट्रोल पम्प पर रखी गई थी। सुशील कुमार ने इनकी बीमारी के दौरान पेट्रोल पम्प की आमदनी को इनके उपरोक्त खातों में जमा न करवाकर अपनी को-ओपरेटिव सोसाईटी में जमा करवाता रहा । इसके अतिरिक्त सूशील कुमार ने इनकी अनुपस्थिति में अपने आप को M/S शान्ति फिलिंग स्टेशन में इनका पार्टनर होने सम्बन्धी दस्तावेज तैयार किये । जिसमे इसने अपने आप को उपरोक्त पैट्रोल पम्प में 50 फीसदी शेयर का हिस्सेदार होना बतलाया। सुशील कुमार ने इनके नाम से N.A.T.C.S. सुबाथू में इनके झुठे हस्ताक्षर करके इनके नाम का खाता खोलकर लोन ले लिया । जबकि उपरोक्त लोन लेने के लिये इन्होंने कभी आवेदन न किया था । इसके अतिरिक्त पेट्रोल पम्प की आमदनी को भी इसी खाता में डायवर्ट कर दिया । इस खाते का संचालन सूशील कुमार सोसाईटी के मैनेजर अमरलाल कश्यप की मिलीभगती से करता था । सुशील कुमार उपरोक्त खाते से पैसों को अपने पी०एन०बी० के बैंक खाते में ट्रान्सफर करवाता था जहां से यह HPCL को भी RTGS के माध्यम से भुगतान करता था । इसके अतिरिक्त पेट्रोल पम्प की प्रतिदिन की आमदनी करीब दो ढाई लाख रू० इनके कर्मचारी सुशील कुमार को दे देते थे। इसके अतिरिक्त पेट्रोल पम्प की रात की आमदनी को-ओपरेटिव सोसाईटी का कर्मचारी सुरेश कुमार ले जाकर सोसाईटी के मैनेजर के पास जमा करवा देता था, जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाती थी । वर्ष 2022 में जब यह वापिस पेट्रोल पम्प पर आये तो इन्हें इनके CA के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बैलेंस शीट के अनुसार करीब 80 लाख रू0 की नकदी की कमी पाई गई । सुशील कुमार द्वारा इनकी गैर हाजिरी में इनकी रजामन्दी के बिना इनके नाम से खाते खोलकर उनका स्वय संचालन करता था तथा Co-oprative सोसाईटी का मैनेजर अमर लाल भी सूशील कुमार के साथ इस षडयन्त्र में शामिल था। सूशील कुमार द्वारा इनकी गैरहाजरी में इनके फिलिंग स्टेशन में करीब एक करोड़ रु० की हेराफेरी की है। जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना धर्मपुर में पंजीकृत किया गया । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस चौकी सुबाथू की पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में उपरोक्त सोसाईटी के रिकार्ड को कब्जा में लेकर विश्लेषण किया गया तथा सोसाईटी के ऑडिट रिपोर्ट तथा M/S शान्ति फिलिंग स्टेशन के रिकार्ड का भी विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी सूशील कुमार जो उपरोक्त सोसाईटी का चेयरमैन है तथा अमर लाल जो सोसाईटी का मैनेजर है ने आपसी मिलीभगत से शिकायतकर्ता के नाम से झुठे दस्तावेज, तैयार करके इनके नाम का खाता खोलकर इनके नाम की झुठी लोन एपलीकेशन बनाकर इनके नाम से लोन ले लिया । इस प्रकार इन दोनों ने धोखाधड़ी पूर्वक शिकायतकर्ता के नाम की करीब एक करोड़ रू० की देनदारियां खड़ी कर दी । जिस पर दिनांक 28-01-2025 को उक्त मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों अमर लाल कश्यप पुत्र सव० श्री कृष्ण लाल निवासी गांव ओल्गी डा० खा० सुबाथू तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 53 वर्ष व सूशील कुमार गर्ग पुत्र स्व० श्री पूर्ण चन्द निवासी सुबाथू तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 75 वर्ष को गिरफतार किया। मामले में जांच जारी है ।