हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों सहित मैदानी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पानी की पाइपें जमने लगी है । लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में बहता पानी जम रहा है। ठंड ऐसी है है कि 11 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। सुंदरनगर -0.2 डिग्री, भुंतर -1.7 डिग्री, कल्पा -1.0, ऊना -1.0, हमीरपुर -0.2, कुकुमसैरी -8.2 सियोबाग-1.5, बरठी-1.2, समदो -5.7 ताबो -11.5 और बजौरा का न्यूनतम तापमान – 1.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
कड़ाके की ठंड के कारण लोग सुबह-शाम घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हालांकि दिन में अच्छी धूप खिलने से मौसम सुहाना हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के विज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम साफ रहा है। कई जगहों पर तापमान सामान्य से कम रहा है। 19 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। बिलासपुर, मंडी जिला में सुबह शाम धुंध की समस्या रह सकती हैं। इस दौरान दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।