वर्ल्ड रेबीज डे के मौके पर पशुपालन विभाग सोलन द्वारा सपरून स्थित जिला परिषद भवन के हॉल में जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से एडीसी सोलन अजय कुमार यादव और पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान पशुपालकों और लोगों को जानकारी दी गई कि किस तरह से रेबीज को लेकर घर में ही लोग उपचार कर सकते हैं और समय रहते इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे सकते हैं ताकि उनका इलाज किया जा सके।
पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ विवेक लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वर्ल्ड रेबीज डे के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन सोलन में किया गया था जिसमें पशुपालकों को रेबीज के बारे में जागरूक किया गया है उन्होंने कहा कि किस तरह से घरेलू उपचार के माध्यम से इस बीमारी को लेकर कार्य किया जा सकता है इसके बारे में पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग में पशुपालकों और लोगों को जागरूक किया है।
उन्होंने कहा कि साल 2030 तक देश और प्रदेश को रेबीज मुक्त बनाने को लेकर कार्य पशुपालन विभाग द्वारा किया जाना है इसी लक्ष्य को लेकर आज का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।