पुलिस लाइन के पास NH- 5
चंडीगढ़ – शिमला की सर्विस लेन NHAI के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी है। यह सर्विस लेन पिछले चार वर्षों में एक ही जगह पर करीब 8 बार धंस चुकी है। NHAI ने अब एक बार फिर इसकी रिपेयर का काम शुरू कर दिया है।लेकिन ऐसा लग।रहा है कि रिपेयर के नाम पर कथित तौर पर लीपापोती ही की जा रही है। NHAI के अधिकारियों ने सोमवार को 10:30 बजे बताया कि यहां पर रोड़ को सही करने का कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि पिछली बरसात NHAI ने इस डंगे के साथ ही एक और डंगे का निर्माण सामने वाली खाली जगह में किया ताकि मजूबती मिल सके लेकिन नतीजा फिर वही रहा।सड़क एक बार फिर धंसनी शुरू हो गई। इस बार डंगे।के साथ एक छोटी सी दीवार बनाई जा रही है। अब यह कितनी मजबूत होगी, इसको लेकर अभी से ही संदेह गहराना शुरू हो गया है। यदि स्थिति यही बनी रही तो आने वाले दिनों में फोरलेन की मुख्य
लेन को भी खतरा पैदा हो सकता है क्योंकि सर्विस लेन में पड़ी दरारें फोरलेन की शिमला की ओर जाने वाली लेन के बिल्कुल साथ हैं।
