सोमवार को सब्जी मंडी में नासिक से टमाटर की खेप पहुंची है जिसके दामों में आज गिरावट दर्ज की गई है। सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के आढ़ती हेमंत साहनी ने सुबह करीब 11 बजे बताया कि इन दिनों बाहरी राज्यों का ही टमाटर सोलन सब्जी मंडी में आ रहा है जिसके दामों में आज गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज टमाटर ₹300 प्रति क्रेट के हिसाब से बिका है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में दामों में उतार कर आने की संभावना है।
