सायरी पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान कुफटू सड़क पर तक्षशिला स्कूल के पास नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो गाड़ी HP11B 2540 से 10 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने सोमवार को 12:30 बजे बताया कि आरोपी कार चालक को नोटिस पर पाबंद किया गया है। वहीं आल्टो कार को कब्जे में लेकर पुलिस आगामी जांच कर रही है।
