
दिनांक 12-03-2024 को परवाणू निवासी महिला ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनकी बेटी जिसकी उम्र 15 वर्ष इनके साथ काम करने के लिये सै0-01 परवाणू गई थी जहां से काम पूरा करने के बाद इसकी बेटी अन्य जगह काम करने के लिये चली गई थी। अपना काम पूरा करने के बाद जब यह अपनी बेटी को देखने गई तो इसकी बेटी वहां पर मौजूद न थी, जिस पर इसने अपने तौर पर भी उसकी तलाश की परन्तु कहीं पर भी न मिली। जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना परवाणू में पंजीकृत किया गया था। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान नाबालिगा की तलाश परवाणु थाना की पुलिस टीम द्वारा उसके सम्भावित स्थानों पर लगातार की जा रही थी तथा सदिग्ध मोबाईल फोन नम्बरों की तकनीकी जाँच की जा रही थी। मामले की जांच के दौरान पाया गया कि नाबालिगा परवाणू में जहाँ पर रहती थी वहीं पर इसके पड़ौस में रहने वाला राहुल नाम का एक युवक जो कि उत्तरप्रदेश का रहने वाला है इस नाबालिगा को बहला फुसलाकर ले गया था। थाना परवाणू की टीम द्वारा उक्त युवक की लगातार जाँच की जा रही थी जिस पर पिछले कल को इस अभियोग में आरोपी राहुल पुत्र नन्द कुमार निवासी जिला बलिया उतरप्रदेश उम्र 23 वर्ष को दिल्ली से गिरफतार कर लिया गया है व नाबालिगा को भी पुलिस टीम द्वारा वहीं से ब्रामद किया गया है। जाँच के दौरान पाया गया कि यह आरोपी नाबालिगा को बहला फुसलाकर ले जाकर दिल्ली में किराये के कमरा में रह रहा था। नाबालिगा को सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले किया गया। इस आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में जांच जारी है