विशाल इवेंट गुरू कंपनी ने पिछले दिनों में मिस एंड मिसिज शान-ए-हिमाचल के सीजन -5 के ग्रैंड फिनाले का शानदार आयोजन किया, जिसमें फाइनलिस्ट हुई 15 कन्टस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया।
इसी दौरान रैंपवॉक एवं क्यू एंड ए सेशन के आधार पर ज्यूरी हैड
पूनम महाजन,और गुरपल कौर
द्वारा प्रदेश की बेटी “पूजा
ठाकुर ” को शान-ए-हिमाचल सीजन -5 का विनर घोषित किया।
फिनाले में पूजा ठाकुर ने ग्रूमर की भूमिका निभाई।
पूजा ठाकुऱ गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओचघाट मै अध्यापक के पद पर कार्यरत है
अध्यापक के साथ मॉडलिंग मै उनकी रूचि ने उन्हें शान ए हिमाचल ख़िताब तक पहुँचाया,
